B.sc Course
B.sc मतलब Bachelor of Science यह एक साइंस स्ट्रीम का कोर्स है जो I.sc करने के बाद किया जाता है | यह कोर्स पहले तीन वर्ष का हुआ करता था जबकि अब नई शिक्षा नीति के अनुसार अब ये चार साल का हो चुका है | जो की आपको चौथा साल मे रिसर्च का डिग्री दिया जाएगा | नई शिक्षा नीति के अनुसार आप स्नातक (Graduation) मे बीच मे हि पढ़ाई छोर कर जा सकते है यदि आप 2nd सेमेस्टर की परीक्षा दे दिए है तो आपको एक साल का सर्टिफिकेट मिल जाएगा तब आप जब चाहे तब किसी भी कॉलेज से 3rd सेमेस्टर से पुनः पढ़ाई जारी कर सकते है इसी तरह आपको 4th सेमेस्टर मे डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा और 6th सेमेस्टर मे डिग्री का सर्टिफिकेट मिलेगा | इस कोर्स का Honours करने के लिए Intermediate (I.sc) मे इस विषय मे 45% अंक से पास होना अनिवार्य है |
Duration (अवधि)
इस कोर्स को करने की अवधि 4 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 8 वर्ष की होती है |
Examination Type (परीक्षा का प्रकार)
इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 8 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |
Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)
यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वी मे विज्ञान स्ट्रीम होने चाहिए |
- Mathematics, Physics, Chemistry होने चाहिए |
- Honours Subject मे 45% अंक से पास होने चाहिए |
Fee Structure (शुल्क संरचना)
- ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
- औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 25000 से 30000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
- सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
- साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
- आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |
Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)
कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –
- CUET (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए कक्षा 12वी मे पास या अपीयरिंग होने चाहिए |
- कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
- कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |
Syllabus (पाठ्यक्रम)
पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –
B.sc Chemistry Honours
Semester | Syllabus |
1 | Atomic Structure
Periodicity of Elements Chemical Bonding Oxidation-Reduction |
2 | Basics of Organic Chemistry
Stereochemistry Chemistry of Aliphatic Hydrocarbons Aromatic Hydrocarbons Gaseous state Liquid state Solid state Ionic equilibria |
3 | Chemistry of Halogenated Hydrocarbons
Carbonyl Compounds Active methylene compounds Carboxylic Acids and their Derivatives Sulphur containing compounds Chemical Thermodynamics Systems of Variable Composition Chemical Equilibrium Solutions and Colligative Properties Thermochemistry |
4 | General Principles of Metallurgy
Acids and Bases Chemistry of s- and p- Block Elements Study of the Inorganic compounds Noble Gases Inorganic Polymers Nitrogen Containing Functional Groups Polynuclear Hydrocarbons Heterocyclic Compounds Alkaloids Terpenes Phase Equilibria Chemical Kinetics Catalysis Surface Chemistry |
5 | Co-ordination Chemistry -I
Transition Elements Ionic Crystals Lanthanoids and Actinoids Bioinorganic Chemistry Nucleic Acids Amino Acids, Peptides and Proteins Enzymes Lipids Concept of Energy in Biosystems Electrochemistry Electrical & Magnetic Properties of Atoms and Molecules Symmetry and Group Theory |
6 | Theoretical Principles in Qualitative Analysis
Organometallic Compounds Reaction Kinetics and Mechanism Catalysis by Organometallic Compounds UV Spectroscopy IR Spectroscopy NMR Spectroscopy Carbohydrates Dyes Polymers Quantum Chemistry-I Molecular Spectroscopy Photochemistry Introduction of polymeric materials Kinetics of Polymerization Molecular weight of polymers Polymer Solution Preparation and Properties of Polymers Characterization of Polymers |
7 | Reaction Mechanism of Transition Metal Complexes
Stereochemistry of Transition Metals Complexes Stability of Transition Metals Complexes Electronic Spectra of Transition Metal Complexes Magnetic Properties of Transition Metal Complexes Stereochemistry-II Aliphatic Nucleophilic Substitution Aromatic Nucleophilic Substitution Aliphatic Electrophilic Substitution Aromatic Electrophilic Substitution Free Radical Reactions Quantum Chemistry -II Surface Chemistry Classical Thermodynamics Chemical Dynamics Nuclear Chemistry Chromatography Separation techniques Electroanalytical methods Thermal methods of analysis Optical methods of analysis |
8 | Bioinorganic Chemistry
Organometallic Chemistry Catalysis by Organometallic Compounds: Study of the industrial processes Reaction Kinetics and Mechanism Retro-synthesis Pericyclic Reactions Organic Photochemistry Oxidation Reactions Reduction Reactions Potential Energy Surfaces Kinetics of condensed phase reactions Surface Chemistry |
Why Choose B.sc केमिस्ट्री
- आप इस कोर्स को करके केमिस्ट के रूप मे किसी मेडिकल कंपनी मे काम कर सकते हो |
- आप फार्मा असिस्टेंट के रूप मे भी काम कर सकते हो |
- आप sc Chemistry भी कर सकते हो तब आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसेर के रूप मे काम कर सकते हो |
- आप MBA भी कर सकते हो |
- बीएससी केमिस्ट्री करने के बाद आपको केमिकल इंडस्ट्रीज, हॉस्पिटल्स, इंडस्ट्रियल लेबोरेटरीज़, मेडिकल रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोसेसिंग फर्म्स मेडिकल लेबोरेटरीज़, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री आदि में काम करने का अवसर पाते हैं।
- आप किसी स्कूल मे शिक्षक भी बन सकते है |
- BSc केमिस्ट्री कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
LUPIN
SUN PHARMA
ALKEM
CORONA
CIPLA
Dr. Reddy
Salary After B.sc केमिस्ट्री
- एक Junior Research Fellow के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख है |
- एक Field Chemist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख होती है|
- एक Lab Chemist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 3.5 लाख होती है |
- एक Trainee Environmental Officer के रूप मे वेतन सालाना 3 लाख से 5 लाख होती है |
Entrepreneurship Options After B.sc Chemistry
- आप अपना कोचिंग चला सकते है |
- आप किसी फील्ड मे खोज कर सकते हो |
- आप इस कोर्स को करके किसी स्कूल मे केमिस्ट्री का शिक्षक बन सकते है |
Top College in India For B.sc Chemistry
- Christ College, Bangalore
- Loyola College , Chennai
- Xavier College, Mumbai
- Madras Cristian College, Chennai
- Presidency College, Bangalore
- Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
- Department of Computer Science, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
- Mount Carmel College, Bangalore
- Department of Computer Applications, National Institute of Technology (NIT), Trichy
- Jamia Millia Islamia, New Delhi