B.Des (Bachelor of Design)

B.Des (Bachelor of Design)

Overview

B.Des मतलब Bachelor of Design यह एक Vocational कोर्स है जो 12th करने के बाद किया जाता है | यह एक Designing कोर्स है जो Designer की ओर कदम बढ़ाती है यह एक 4 वर्ष का कोर्स है | इस कॉर्से को करने के लिए बहुत सारे अच्छे प्राइवेट कॉलेज है जहा आप अड्मिशन करवा कर कर सकते है और NIFT  का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देकर आप एक National Institute of Fashion Technology मे अड्मिशन ले सकते हो |

Duration (अवधि)

इस कोर्स को करने की अवधि 4 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 8 वर्ष की होती है |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 8 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • इस कोर्स को करने के लिए 12th in any Stream होनी चाहिए|

Fee Structure (शुल्क संरचना)

  • ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
  • औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 50000 से 70000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
  • सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
  • साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
  • आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –

  • NIFT:  यह परीक्षा National Institute of Fashion Technology मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए आपको 12th होना आवश्यक है |
  • NID DAT:  यह परीक्षा National Institute of Design मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है |
  • CEED (Common Entrance Exam For Design):  यह परीक्षा IIT, IISc और अन्य टॉप इंस्टिट्यूट मे Des के लिए दाखिल लेने के लिए दिया जाता है |
  • UCEED (Undergraduate Common Entrance Exam For Design):  यह परीक्षा IIT और अन्य टॉप इंस्टिट्यूट मे Des के लिए दाखिल लेने के लिए दिया जाता है |

Syllabus (पाठ्यक्रम)

पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –

Specialization Of B.Des:
  • Des (Fashion Design)
  • Des (Leather Design)
  • Des (Accessory Design)
  • Des (Textile Design)
  • Des (Knitwear Design)
  • Des (Fashion Communication)

B.Des

SemesterSyllabus
1Art and Design Fundamentals 2DImage representation and Transformations I

Captured Audio and Image Design
– photography and videography

Design Studio  I – Problem Identification

Introduction to Writing

Drawing Tools, Lines and Forms

Design and Human Evolution

Applied Science for Designers

2Art and Design Fundamentals 3DImage representation and Transformations II

Typography fundamentals and Exploratory Printing

World of Images and Objects

Knowledge Organization and Communication

Design Studio II – Problem Analysis

Exploration in Drawing, Tonalities and Textures

32D Visual Studies I – Word and Image3D Form Studies I – – Aesthetics, Identity and Expressions

Creative Thinking Process and Methods

Environmental Studies +

Environmental Studies – Science and Engineering

Design Studio III – Creative Explorations

Design, Society, Culture and Environment

Self-Initiated Summer Project

4Communication Theories, Visual Perception and SemioticsDesign, Storytelling and Narratives

Design, Media and Technology

Design Studio IV – Prototyping

2D Visual Studies II

3D Form Studies II

Understanding Human Anatomy

Ceramic Glazes and Color Development

5Applied ErgonomicsDesign, Technology and Innovation

Collaborative Design Project

Summer Project

Information Graphics and Visualisation

Moving image Design

Product Design-I

Design for Interactive Media

Mobility and Vehicle Design

Animation Design

6Design Management, Planning and Professional PracticeSystem Design Project

Communication Design

Film-Video Design

Product Design II

Interaction Design

Materials and Processes

Transportation Design

3D modeling and Prototyping

Game Design

Product Ergonomics

Digital Media Technologies

Interaction techniques

Introduction to Video Content Creation

7Global Design Thoughts and DiscourseBDes Design Project-1

Design Research Seminar I

Summer Project

8BDes Design Project-2Design Research Project

 

Why Choose B.Des

  • इस कोर्स को करने से हमे सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मे रोजगार प्रदान होते हैं |
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Textile Industries की तरफ भी करियर बना सकते है |
  • इसके बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है |
  • आप किसी भी स्ट्रीम से Des कर सकते हो |
  • आप जेवएलरी डिजाइन इंडस्ट्रीज़ मे काम कर सकते हो |
  • Des कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
  •  Zara
  • Addidas
  • Puma
  • Nike
  • Puma
  • Tesla
  • BMW
  • Audi
  • Gamble
  • Pentagram

Salary After B.Des

  • एक Graphic Designer के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख सालाना होंगे |
  • एक Fashion Designer के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 6 लाख सालाना होंगे |
  • एक Product Design or industrial Design के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 6 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 8 से 15 लाख हो सकती है |
  • एक Interior design के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 2.5 लाख से 5 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 6 से 12 लाख हो सकती है |
  • एक UX/UI Design के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 6 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 10 लाख तक हो सकती है |
  • एक Animation and Multimedia Design के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 5 लाख से 6 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 10 लाख तक हो सकती है |

Entrepreneurship After B.Des

  • आप अपना एक startup शुरू कर सकते हो |
  • आप अपना फैशन डिज़ाइनिंग का इंडस्ट्री खोल सकते हो जिससे बहुत सारे व्यापारी लोग डिज़ाइनिंग के इंडस्ट्री खोजते रहते है |
  • आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग का ऑफिस खोल सकते हो |
  • आप textile डिजाइन कर सकते हो |
  • आप इन्टीरीअर डिजाइन का सर्विस दे सकते हो |

Top College in India For B.Des

  • National Institute of Design (NID), Ahmedabad
  • IIT(Indian Institute of Technology) Bombay
  • National Institute of Fashion Technology (NIFT)
  • Shristi Institute of Arts, Design and Technology, Bangalore
  • Pearl Academy Delhi
  • MIT institute of Design, Pune
  • DJ Academy of Design , Coimbatore
  • Manipal University, Manipal
  • Symbiosis Institute of Design , Pune
  • MIT Institute of Design , Pune

Tags:

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Vidyakund
Register New Account
Shopping cart