B.sc Botany

B.sc Course

B.sc मतलब Bachelor of Science यह एक साइंस स्ट्रीम का कोर्स है जो I.sc करने के बाद किया जाता है | यह कोर्स पहले तीन वर्ष का हुआ करता था जबकि अब नई शिक्षा नीति के अनुसार अब ये चार साल का हो चुका है | जो की आपको चौथा साल मे रिसर्च का डिग्री दिया जाएगा | नई शिक्षा नीति के अनुसार आप स्नातक (Graduation) मे बीच मे हि पढ़ाई छोर कर जा सकते है यदि आप 2nd सेमेस्टर की परीक्षा दे दिए है तो आपको एक साल का सर्टिफिकेट मिल जाएगा तब आप जब चाहे तब किसी भी कॉलेज से 3rd सेमेस्टर से पुनः पढ़ाई जारी कर सकते है इसी तरह आपको 4th सेमेस्टर मे डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा और 6th सेमेस्टर मे डिग्री का सर्टिफिकेट मिलेगा | इस कोर्स का Honours करने के लिए Intermediate (I.sc) मे इस विषय मे 45% अंक से पास होना अनिवार्य है |

Duration (अवधि)

इस कोर्स को करने की अवधि 4 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 8 वर्ष की होती है |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 8 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वी मे विज्ञान स्ट्रीम होने चाहिए |
  •  Physics, Chemistry, Zoology या Botany होने चाहिए |
  • Honours Subject मे 45% अंक से पास होने चाहिए |

Fee Structure (शुल्क संरचना)

  • ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
  • औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 25000 से 30000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
  • सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
  • साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
  • आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –

  • CUET (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए कक्षा 12वी मे पास या अपीयरिंग होने चाहिए |
  • कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
  • कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |

Syllabus (पाठ्यक्रम)

पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –

B.sc Botany Honours

 

Semester

Syllabus

1

Microbial diversity

History and development of microbiology

Microscopy

Culture media for Microbes

Sterilization methods

Microbial Growth

Microbial cultures and preservation

Viruses

Viroids

Bacteria

Fungi

Lichens

2

Algae

Algal cultivation

Bryophytes

Pteridophytes

Gymnosperms

Origin and evolution of Plants

Paleobotany

Fossil taxa-

3

Introduction and scope of Plant Anatom

Structure and Development of Plant Body

Tissues

Apical meristems

Vascular Cambium and Wood

Adaptive and Protective Systems

4

Concept of metabolism

Carbon Assimilation: Historica

Carbohydrate metabolism

ATP-Synthesis

Nitrogen metabolism

Mechanisms of signal transduction

Mechanisms of signal transduction

Mineral nutrition

Translocation in the phloem

Physiology of Flowering: Photoperiodism

Phytochrome, crytochromes and phototropism

5

Significance of Plant systematic

Taxonomic hierarchy

Systems of classification:

Biometrics, numerical taxonomy and cladistics

Phylogeny of Angiosperms

Bryophytes

Pteridophytes

Type Studies- Pteridophytes

Gymnosperms: General

6

Anther and pollen biology

Ovule

Self incompatibility

Embryo, Endosperm and Seed

Polyembryony and apomixes

Mendelian genetics and its extension

Extrachromosomal Inheritance

Linkage, crossing over and chromosome mapping

Gene mutations

Population and Evolutionary Genetics

7

Nucleic acids

The Structures of DNA and RNA / Genetic Material

The replication of DNA

Central dogma and genetic code

Translation

Introduction to Bioinformatics

Biological Sequence Databases

Sequence Alignments

Molecular Phylogeny

Applications of Bioinformatics

8

 

Plant Tissue Culture

Recombinant DNA technology

Gene Cloning

Methods of gene transfer

Applications of Biotechnology

Introduction to intellectual property right (IPR)

Patents

Geographical Indications:

Industrial Designs

Information Technology Related Intellectual Property Rights

Why Choose B.sc Botany

  • Botany मेsc करने के बाद आप M.sc करके वनस्पति विज्ञान मे scientist बन सकते हो |
  • इस कोर्स को करने के बाद आप शिक्षक भी बन सकते हो |
  • आप MBA भी कर सकते हो |
  • आप sc Botany भी कर सकते हो तब आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसेर के रूप मे काम कर सकते हो |
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको वनस्पति के बारे मे एक अच्छे लेवल का जानकारी हो जाएगी जिससे आप पर्यावरण की रखरखाव मे अच्छी भूमिका निभा सकते हैं |

Salary After B.sc Botany

  • एक Botanist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 6 लाख होती है |
  • एक Plant Taxonomist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 4 लाख होती है|
  • एक Ecologist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 4 लाख होती है |
  • एक Forester के रूप मे इनकी वेतन सालाना 15 लाख से 20 लाख होती है|
  • एक Plant Pathologist के रूप मे वेतन सालाना 5 लाख से 6 लाख होती है |
  • एक Environmental Consultant के रूप मे इनकी वेतन सालाना 5 लाख से 6 लाख होती है |

Entrepreneurship After B.sc Botany

  • आप अपना कोचिंग चला सकते है |
  • आप किसी फील्ड मे खोज कर सकते हो |
  • आप इस कोर्स को करके किसी स्कूल मे Biology का शिक्षक बन सकते है |

Top College in India For B.sc Botany

  • Christ College, Bangalore
  • Loyola College , Chennai
  • Xavier College, Mumbai
  • Madras Cristian College, Chennai
  • Presidency College, Bangalore
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
  • Department of Computer Science, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • Mount Carmel College, Bangalore
  • Department of Computer Applications, National Institute of Technology (NIT), Trichy
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi

 

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Vidyakund
Shopping cart