B.Sc. IT(Information Technology) Course
B.sc.IT मतलब Bachelor of Science in Information Technology यह एक साइंस स्ट्रीम का कोर्स है जो I.sc करने के बाद किया जाता है | intermidiate मे साइंस स्ट्रीम के साथ गणित होना चाहिए| यह एक टेक्निकल कोर्स है जो आईटी सेक्टर की ओर कदम बढ़ाती है यह एक तीन वर्ष का कोर्स है |
Duration (अवधि)
इस कोर्स को करने की अवधि 3 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 6 वर्ष की होती है |
Examination Type (परीक्षा का प्रकार)
इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 6 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |
Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)
यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वी मे विज्ञान स्ट्रीम होने चाहिए |
- Mathematics होने चाहिए |
Fee Structure (शुल्क संरचना)
- ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
- औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 25000 से 30000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
- सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
- साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
- आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |
Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)
कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –
- CUET (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए कक्षा 12वी मे पास या अपीयरिंग होने चाहिए |
- कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
- कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |
Syllabus (पाठ्यक्रम)
पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –
B.Sc.IT
Semester |
Syllabus |
1 |
PROGRAMMING FUNDAMENTALS USING C/C++ COMPUTER SYSTEM ARCHITECTURE |
2 |
DATA STRUCTURES WITH C DISCRETE STRUCTURES
|
3 |
PROGRAMMING IN JAVA OPERATING SYSTEMS COMPUTER NETWORKS |
4 |
THEORY OF COMPUTATION VISUAL BASICS .NET DATABASE MANAGEMENT SYSTEMS |
5 |
INFORMATION SECURITY & CYBER LAW PROGRAMMING IN PYTHON INTERNET TECHNOLOGIES SOFTWARE ENGINEERING
|
6 |
CLOUD COMPUTING PROJECT WORK/ DISSERTATION ARTIFICIAL INTELLIGENCE & ANDROID PROGRAMMING ANDROID PROGRAMMING COMPUTER GRAPHICS WITH FLASH |
Why Choose B.sc IT
- इस क्षेत्र मे रोजगार की अवसर अधिक रहती हैं |
- इसमे हमे कंप्यूटर से संबंधित वेब डेवलपमेन्ट , साईबर सिक्योरिटी , डेटा अनालिस्ट एवं अन्य सॉफ्टवेयर क्षेत्रों मे रोजगार प्रदान होती हैं |
- बैंक सेक्टर मे भी रोजगार की अवसर प्रदान होती हैं |
- इसमे हमे अन्य कई क्षेत्रों मे काम करने की अवसर मिलती है |
- इस क्षेत्र मे अच्छे वेतन और करियर की संभावना होती हैं |
- आप M.sc.IT भी कर सकते हो तब आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसेर के रूप मे काम कर सकते हो |
- B.Sc IT कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
HCL TECH
TECH MAHINDRA
TCS
WIPRO
INFOSYS
FLIPKART
AMAZONE
Salary After B.sc.IT
- सॉफ्टवेयर सेक्टर मे जैसे वेब डेवलपमेंट , एप डेवलपमेंट मे इसकी शुरुवाती वेतन 3 लाख से 6 लाख सालाना होती हैं |
- वही सीनियर डेवलपर का वेतन 6 लाख से 15 लाख सालाना हो जाती हैं |
- बैंक सेक्टर मे इसकी वेतन 3 लाख से 6 लाख की सालाना होती है |
Entrepreneurship After B.sc.IT
- इस कोर्स को करने के बाद आप अपने तकनीकी ज्ञान के द्वारा एक न्यू स्टाटप के तौर पे वेब अप्लीकेशन और वेब डेजाइनिंग जैसे सॉफ्टवेयर का सर्विस दे सकते हैं |
- अन्य प्रकार के डिजिटल सेवा दे सकते हैं जैसे डिजिटल मार्केटिंग , इकॉमर्स व्यापार , मोबाईल अप्लीकेसन इत्यादि |
- बहुत तरह के प्रोडक्ट भी बना सकते है जैसे कोई टेक गेजेट , गेम अप् लीकेसन , सॉफ्टवेयर अप्लीकेसन आदि |
Top College in India For B.sc.IT
- Christ College, Bangalore
- Loyola College , Chennai
- Xavier College, Mumbai
- Madras Cristian College, Chennai
- Presidency College, Bangalore
- Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
- Department of Computer Science, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
- Mount Carmel College, Bangalore
- Department of Computer Applications, National Institute of Technology (NIT), Trichy
- Jamia Millia Islamia, New Delhi