B.sc Physics

B.sc Course

B.sc मतलब Bachelor of Science यह एक साइंस स्ट्रीम का कोर्स है जो I.sc करने के बाद किया जाता है | यह कोर्स पहले तीन वर्ष का हुआ करता था जबकि अब नई शिक्षा नीति के अनुसार अब ये चार साल का हो चुका है | जो की आपको चौथा साल मे रिसर्च का डिग्री दिया जाएगा | नई शिक्षा नीति के अनुसार आप स्नातक (Graduation) मे बीच मे हि पढ़ाई छोर कर जा सकते है यदि आप 2nd सेमेस्टर की परीक्षा दे दिए है तो आपको एक साल का सर्टिफिकेट मिल जाएगा तब आप जब चाहे तब किसी भी कॉलेज से 3rd सेमेस्टर से पुनः पढ़ाई जारी कर सकते है इसी तरह आपको 4th सेमेस्टर मे डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलेगा और 6th सेमेस्टर मे डिग्री का सर्टिफिकेट मिलेगा | इस कोर्स का Honours करने के लिए Intermediate (I.sc) मे इस विषय मे 45% अंक से पास होना अनिवार्य है |

Duration (अवधि)

इस कोर्स को करने की अवधि 4 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 8 वर्ष की होती है |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 8 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वी मे विज्ञान स्ट्रीम होने चाहिए |
  • Mathematics, Physics, Chemistry होने चाहिए |
  • Honours Subject मे 45% अंक से पास होने चाहिए |

Fee Structure (शुल्क संरचना)

  • ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
  • औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 25000 से 30000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
  • सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
  • साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
  • आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –

  • CUET (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए कक्षा 12वी मे पास या अपीयरिंग होने चाहिए |
  • कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
  • कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |

Syllabus (पाठ्यक्रम)

पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –

B.sc Physics Honours

   

Semester

Syllabus

1

Mechanics

Bio-Physics

Mechanics

Basics of Physical Bodies

Instrumentation Skills in PhysicsI

2

Mathematical Physics – I

Basic Plasma Physics

Electricity, Magnetism and Electromagnetic Theory

Electricity, Magnetism and Electronics

Instrumentation Skills in PhysicsII

3

Electricity and Magnetism

Waves and Optics

Atmospheric Physics

Thermal Physics and Statistical Mechanics

Molecules, Photons and Nuclei

Electrical Network and Loads

4

Mathematical Physics – II

Thermal and Statistical Physics

Analog systems and applications (Electronics -I)

Radiation Safety

Waves and Optics

5

Classical Mechanics

Elements of Modern Physics

Digital system and applications (Electronics -II)

Electromagnetic Theory

Advanced Mathematical Physics

Mathematical Physics

6

Quantum Mechanics – I

Solid State Physics – I

Nuclear and Particle Physics – I

Mathematical Physics -III

Material Physics & Nano Physics

Elements of Modern Physics

7

 

 

Advanced Statistical Mechanics

Atomic and Molecular Physics

Quantum Mechanics –II

Astronomy and Astrophysics

Research Methodology

Physics of Thin Films and Applications

Electronics and Astrophysics

8

Laser and Nonlinear Optics

Dissertation / Research Project

Physics of Low Temperature

Quantum Mechanics and Solid State Physics

Why Choose B.sc Physics

  • आप इसके बाद फीजिक्स मे पोस्ट ग्रेजुएसन भी कर सकते है जिसके बाद आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे काम कर सकते है |
  • इसके बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है|
  • इस कोर्स को करने से हमे सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मे रोजगार प्रदान होते हैं |
  • आप इसरो जैसे संस्था मे वैज्ञानिक के रूप मे काम कर सकते हो |
  • आप इसके बाद MBA भी कर सकते हो |
  • BSc फिजिक्स कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:

                      TCS – Tata Consultancy Services

                      Analog Devices

                      GE Digital

                      Atomic Labs

                      Tesla

                      Solar Industries India Ltd

                      NASA

Salary After B.sc Physics

  • एक research assistant के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 4 लाख होती है |
  • एक lab technician के रूप मे इनकी वेतन सालाना 2 लाख से 3 लाख होती है|
  • एक consulting Physicist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 2 लाख से 3 लाख होती है |
  • एक scientist  के रूप मे इनकी वेतन सालाना 9 लाख से 10 लाख होती है|
  • एक accelerator operator के रूप मे वेतन सालाना 10 लाख से 11 लाख होती है |
  • एक technical assistant के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 4 लाख होती है |

Entrepreneurship After B.sc Physics

  • आप इस कोर्स को करके किसी स्कूल मे गणित का शिक्षक बन सकते है |
  • आप अपना कोचिंग चला सकते है |
  • आप किसी फील्ड मे खोज कर सकते हो |

Top College in India For B.sc Physics

  • Christ College, Bangalore
  • Loyola College , Chennai
  • Xavier College, Mumbai
  • Madras Cristian College, Chennai
  • Presidency College, Bangalore
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
  • Department of Computer Science, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • Mount Carmel College, Bangalore
  • Department of Computer Applications, National Institute of Technology (NIT), Trichy
  • Jamia Millia Islamia, New Delhi
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Vidyakund
Shopping cart