BBA (Bachelor of Business Administration)
BBA मतलब Bachelor of Business Administration यह एक Commerce स्ट्रीम का कोर्स है जो 12th करने के बाद किया जाता है | यह एक Management कोर्स है जो Business Sector की ओर कदम बढ़ाती है यह एक 3 वर्ष का कोर्स है | इस कॉर्से को करने के लिए बहुत सारे अच्छे प्राइवेट कॉलेज है जहा आप अड्मिशन करवा कर कर सकते है और CUET-UG (Common University Entrance Test) का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देकर आप एक अच्छे सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे अड्मिशन ले सकते हो |
Duration (अवधि)
इस कोर्स को करने की अवधि 3 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 6 वर्ष की होती है |
Examination Type (परीक्षा का प्रकार)
इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 6 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |
Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)
यह एक Under Graduate प्रोग्राम हैं |
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- इस कोर्स को करने के लिए 12th किसी भी स्ट्रीम से होनी चाहिए|
Fee Structure (शुल्क संरचना)
- ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
- औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 20000 से 50000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
- सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
- साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
- आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |
Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)
कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –
- CUET-UG (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए आपको 12th होना आवश्यक है |
- कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
- कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |
Syllabus (पाठ्यक्रम)
पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –
BBA
Semester |
Syllabus |
1 |
ORGANISATIONAL BEHAVIOUR-I BUSINESS ACCOUNTING & ANALYSIS
|
2 |
ORGANIZATIONAL BEHAVIOUR – II COST & MANAGEMENT ACCOUNTING
|
3 |
PRINCIPLES OF ECONOMICS PRINCIPLES OF MARKETING INDIAN ECONOMY–SECTORAL ISSUES |
4 |
MANAGEMENT OF HUMAN RESOURCE-I ADVERTISING AND SALES PROMOTION FINANCIAL MANAGEMENT
|
5 |
INVESTMENT BANKING & FINANCE RURAL MARKETING INDUSTRIAL RELATION FORENSIC ANALYSIS AND FRAUD INVESTIGATION RETAIL MANAGEMENT LABOUR DEVELOPMENT IN INDIA RESEARCH METHODOLOGY MANAGEMENT OF HUMAN RESOURCE-II
|
6 |
TAX PLANNING INTERNATIONAL BUSINESS MARKETS LEGISLATIVE LABOUR WELFARE PROJECT WORK E-COMMERCE OPERATION RESEARCH FOR MANAGERS |
Why Choose BBA
- आप इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएसन भी कर सकते है जिसके बाद आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप मे काम कर सकते है |
- इसके बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है|
- इस कोर्स को करने से हमे सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मे रोजगार प्रदान होते हैं |
- आप इसके बाद MBA भी कर सकते हो |
- BBA कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
TCS – Tata Consultancy Services
Analog Devices
GE Digital
Atomic Labs
Tesla
Solar Industries India Ltd
NASA
Salary After BBA
- एक शिक्षक के रूप मे वेतन सालाना 3 लाख से 5 लाख की रेंज मे हो सकती है |
- Business Management के रूप मे सालाना वेतन 4 लाख से 6 लाख की रेंज मे होती है |
- ऑपरेसॉन मेनेजेर के रूप मे सालाना वेतन 8 लाख से 10 लाख की रेंज मे होती है|
Entrepreneurship After BBA
- आप अपना एक startup शुरू कर सकते हो |
- आप अपना कोचिंग चला सकते है |
Top College in India For BBA
- Indian Institute of Management Indore
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi University
- Christ University, Bangalore
- Symbiosis Centre For management Studies, Mumbai
- Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai
- University of Delhi
- Xavier University, Bhubneswar
- National Institute of Industrial Engineering,Mumbai
- Amity University,Noida
Lovely Professional University,Punjab