BCA (Bachelor in Computer Application)

BCA Course

BCA यानी Bachelor in Computer Application यह एक तकनीकी कोर्स हैं जो तीन साल की अवधि का होता हैं इसमे सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट, वेब डिजाइनिंग, नेटवर्किंग एवं अन्य क्षेत्रो मे करियर बनाने का अवसर मिलता हैं|

इस कोर्स (Bachelor in Computer Application) का मुख्य उदेस्य छात्रों को कम्पयूतर और सॉफ्टवेयर के ज्ञान के साथ साथ उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना हैं ताकि वो जीवन मे अच्छे करियर बना सकें|

Duration (अवधि)

इस कोर्स की करने की अवधि तीन साल की होती हैं और यदि 3 साल मे पुरा नहीं हो पाया तो 6 साल मे पुरा कर सकते हैं |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होगी यानी हर 6 महीने मे एक सेमेस्टर होगी | अतः यह पुरा 6 सेमेस्टर का कोर्स हैं |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक स्नातक (Undergraduate) कोर्स हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वीं मे पास होना अनिवार्य हैं |

12वीं किसी भी स्ट्रीम से हो सकते हैं लेकिन एक विषय गणित होना अनिवार्य हैं |

12वीं में 50% अंक होना चाहिए और किसी किसी यूनिवर्सिटी मे इससे अधिक अंक की मांग की जाती हैं |

Fee Structure (शुल्क संरचना)

ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं लेकिन अधिकांस कॉलेज का शुल्क 50000 से 200000 तक हैं |

साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |

आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

इस कोर्स को करने के लिए कुछ प्रवेश परीक्षा भी होती हैं अच्छे कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए जैसे आप नीचे कुछ लिस्ट देख सकते है –

CUET (Central University Entrance Test)

NAT (National Admission Test )

IIT (Indian Institute Of Technology)

Syllabus (पाठ्यक्रम)

प्रथम सेमेस्तर

  • प्राथमिक गणित
  • वेब डेवलवमेंट
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग
  • C लेंगवेज 

द्वितीय सेमेस्टर

  • डाटावेस
  • C++
  • Java
  • विज्ञान प्राप्ति और ज्ञान
  • कंप्यूटर अनुप्रयोग

 तृतीय सेमेस्टर

  • साईवर सिक्योरिटी
  • वेब टेक्नोलॉजी
  • डाटा संरचना
  • एल्गोरिथम
  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर

चौथा सेमेस्टर

  • कंप्यूटर सिक्योरिटी
  • सॉफ्टवेयर एंजिनीयरिंग
  • एम्बेडेड सिस्टम
  • ग्राफिक्स

पांचवा सेमेस्टर 

  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • प्रोजेक्ट
  • नेटवर्क सिक्योरिटी

छठा सेंमेस्टर

  • प्रोजेक्ट कार्य
Why Choose BCA?
  1. इस क्षेत्र मे रोजगार की अवसर अधिक रहती हैं |
  2. इसमे हमे कंप्यूटर से संबंधित वेब डेवलपमेन्ट , साईबर सिक्योरिटी , डेटा अनालिस्ट एवं अन्य सॉफ्टवेयर क्षेत्रों मे रोजगार प्रदान होती हैं |
  3. बैंक सेक्टर मे भी रोजगार की अवसर प्रदान होती हैं |
  4. इसमे हमे अन्य कई क्षेत्रों मे काम करने की अवसर मिलती है |
  5. इस क्षेत्र मे अच्छे वेतन और करियर की संभावना होती हैं |
  6. इस कोर्स को करने के बाद आप अपना पढ़ाई जारी रखने के लिए MCA भी कर सकते है जो एक उचतं प्रोफेशनल कोर्स की गिनती मे आती हैं |
Salary After BCA (BCA के बाद वेतन)
  • सॉफ्टवेयर सेक्टर मे जैसे वेब डेवलपमेंट , एप डेवलपमेंट मे इसकी शुरुवाती वेतन 3 लाख से 6 लाख सालाना होती हैं |
  • वही सीनियर डेवलपर का वेतन 6 लाख से 15 लाख सालाना हो जाती हैं |
  • बैंक सेक्टर मे इसकी वेतन 3 लाख से 6 लाख की सालाना होती है |
Entrepreneurship After BCA
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अपने तकनीकी ज्ञान के द्वारा एक न्यू स्टाटप के तौर पे वेब अप्लीकेशन और वेब डेजाइनिंग जैसे सॉफ्टवेयर का सर्विस दे सकते हैं |
  • अन्य प्रकार के डिजिटल सेवा दे सकते हैं जैसे डिजिटल मार्केटिंग , इकॉमर्स व्यापार , मोबाईल अप्लीकेसन इत्यादि |
  • बहुत तरह के प्रोडक्ट भी बना सकते है जैसे कोई टेक गेजेट , गेम अप् लीकेसन , सॉफ्टवेयर अप्लीकेसन आदि |
Top College in India
  1. Christ College, Bangalore
  2. Loyola College , Chennai
  3. St. Xavier College, Mumbai
  4. Madras Cristian College, Chennai
  5. Presidency College, Bangalore
  6. Symbiosis Institute of Computer Studies and Research (SICSR), Pune
  7. Department of Computer Science, Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  8. Mount Carmel College, Bangalore
  9. Department of Computer Applications, National Institute of Technology (NIT), Trichy          
  10. Jamia Millia Islamia, New Delhi

1 Comment
  1. uiyujhj

Leave a reply

Vidyakund
Shopping cart