
M.Pharma (Master of Pharmacy) Course
M.sc.Pharma मतलब Master of Pharmacy यह एक साइंस स्ट्रीम का कोर्स है जो B.Pharma करने के बाद किया जाता है | यह एक Medicine कोर्स है जो Medical Sector की ओर कदम बढ़ाती है यह एक 2 वर्ष का कोर्स है | इस कॉर्से को करने के लिए बहुत सारे अच्छे प्राइवेट कॉलेज है जहा आप अड्मिशन करवा कर कर सकते है और NIPER (National Institute of Pharmaceutical Education and Research) से भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको NIPER-JEE का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देना होगा |
आप GPAT का भी इग्ज़ैम दे सकते है और अच्छे कॉलेज मे अड्मिशन ले सकते है |
GPAT मतलब Graduate Pharmacy Aptitude Test जो की M.Pharma मे admission लिए लेने के लिए यह इग्ज़ैम लिया जाता है | इस इग्ज़ैम को देने से AICTE/Pharmacy Council of India (PCI) approved / affiliated University Departments / Constituent / Affiliated Colleges / Institutions मिल जाते है |
Duration (अवधि)
इस कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 4 वर्ष की होती है |
Examination Type (परीक्षा का प्रकार)
इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 4 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |
Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)
यह एक Post Graduate प्रोग्राम हैं |
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- इस कोर्स को करने के लिए Pharma की डिग्री की होनी चाहिए|
Fee Structure (शुल्क संरचना)
- ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
- औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 50000 से 70000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
- सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
- साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
- आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |
Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)
कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –
- CUET-PG (Central University Entrance Test): यह परीक्षा भारत के टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी मे दाखिल लेने के लिए दिया जाता है | इसका फॉर्म भरने के लिए आपको Bachalor डिग्री होना आवश्यक है |
- NIPER-JEE का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देकर आप NIPER मे अड्मिशन करवा सकते हो जो सिर्फ pharma और P.hD in Pharmacy करवाती है |
- आप GPAT का भी इग्ज़ैम दे सकते है और अच्छे कॉलेज मे अड्मिशन ले सकते है |
- कुछ कॉलेज मेरिट बेस के द्वारा दाखिल लेते हैं |
- कुछ कॉलेज अपना खुद का परीक्षा लेते है |
Syllabus (पाठ्यक्रम)
पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –
Specialization of M.Pharma
- Pharmaceutics
- Industrial Pharmacy
- Pharmaceutical Chemistry
- Pharmaceutical Analysis
- Pharmaceutical Quality Assurance
- Pharmaceutical Regulatory Affairs
- Pharmaceutical Biotechnology
- Pharmacy Practice
- Pharmacology
- Pharmacognosy
M.Pharma in Pharmaceutics
Semester |
Syllabus |
1 |
Modern Pharmaceutical Analytical Techniques Drug Delivery System Modern Pharmaceutics Regulatory Affair Pharmaceutics Practical I |
2 |
Molecular Pharmaceutics (Nano Tech and Targeted DDS) Advanced Biopharmaceutics & Pharmacokinetics Computer Aided Drug Delivery System Cosmetic and Cosmeceuticals
|
3 |
Research Methodology and Biostatistics* Journal club Discussion / Presentation Research Work |
4 |
Journal Club Research Work Discussion/Final Presentation |
All Specialization of M.Pharma Syllabus Download Click here
Why Choose M.Pharma
- आप इस कोर्स को करके केमिस्ट के रूप मे किसी मेडिकल कंपनी मे काम कर सकते हो |
- आप फार्मा असिस्टेंट के रूप मे भी काम कर सकते हो |
- आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसेर के रूप मे काम कर सकते हो |
- आप hD भी कर सकते हो |
- Pharma करने के बाद आपको केमिकल इंडस्ट्रीज, हॉस्पिटल्स, इंडस्ट्रियल लेबोरेटरीज़, मेडिकल रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग एंड प्रोसेसिंग फर्म्स मेडिकल लेबोरेटरीज़, एग्रीकल्चर इंडस्ट्री आदि में काम करने का अवसर पाते हैं।
- आप किसी स्कूल मे शिक्षक भी बन सकते है |
- Pharma कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
LUPIN
SUN PHARMA
ALKEM
CORONA
CIPLA
Dr. Reddy
Salary After M.Pharma
- एक Junior Research Fellow के रूप मे इनकी वेतन सालाना 4 लाख है |
- एक Field Chemist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 5 लाख होती है|
- एक Lab Chemist के रूप मे इनकी वेतन सालाना 4 लाख से 5 लाख होती है |
- एक Trainee Environmental Officer के रूप मे वेतन सालाना 4 लाख से 5 लाख होती है |
Entrepreneurship After M.Phrama
- आप अपना कोचिंग चला सकते है |
- आप किसी फील्ड मे खोज कर सकते हो |
- आप इस कोर्स को करके किसी स्कूल मे केमिस्ट्री का शिक्षक बन सकते है |
- आप अपना एक मेडिकल शॉप खोल सकते है |
Top College in India For M.Pharma
- National Institute of Pharmaceutical Education and Research Hyderabad
- Jamia Hamdard, New Delhi
- Birla Institute of Technology & Science -Pilani
- JSS College of Pharmacy, Ooty
- Institute of Chemical Technology, Mumbai
- National Institute of Pharmaceutical Education and Research, Mohali
- JSS College of Pharmacy, Mysore
- Panjab University
- Manipal College of Pharmaceutical Sciences, Manipal
- Amrita Vishwa Vidyapeetham, Coimbatore
NIPER (National Institute of Pharmaceutical Education and Research) For M.Pharma