MCA Course
MCA यानी Master of Computer Applications जो की यह एक उच्च स्तरीय तकनीकी कोर्स है जो पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है यह पहले 3 वर्ष का कोर्स था जो अब इसे 2 वर्ष का कर दिया गया है यह कोर्स B-tech Computer Science या IT के लेवल का कोर्स है इस कोर्स को करने के बाद अच्छी वेतन के साथ करियर शुरू हो जाती है और इस कोर्स मे आईटी सेक्टर मे एक उच्च स्तरिये का ज्ञान प्राप्त हो जाता है जिसके वजह से हमे अच्छे placement की अधिक संभावना हो जाती है |
Duration (अवधि)
इस कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 4 वर्ष की होती है |
Examination Type (परीक्षा का प्रकार)
इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 4 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |
Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)
यह एक Post Graduate प्रोग्राम हैं |
Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)
- इस कोर्स को करने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |
- ग्रेजुएसन मे एक विषय गणित होना चाहिए |
- यदि ग्रेजुएसन मे गणित नहीं है तो इंटर्मीडिएट मे गणित होना अनिवार्य हैं |
- ग्रेजुएसन मे कम से कम 50% अंक होने चाहिए ये डिपेंड करता है कॉलेज टू कॉलेज|
Fee Structure (शुल्क संरचना)
- ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं लेकिन अधिकांस कॉलेज का शुल्क 100000 से 300000 तक हैं |
- साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
- आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |
- किसी सरकारी संस्थानों से सस्ते मे ये कोर्स कर सकते हैं लेकिन इसके लिए Entrance Exam देने होंगे |
Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)
इस कोर्स मे दाखिल लेने के लिए कुछ टॉप कॉलेज मेरिट बेस मे लेते है और कुछ कॉलेज प्रवेश परीक्षा द्वारा लेते है जो कुछ इस तरह है –
- NIMCET (NIT MCA Common Entrance Test) : इस परीक्षा को उतिर्न करने से हमे NIT(National Institute of Technology) मिलती है जो की भारत का अभी सबसे टॉप institute मे से एक हैं |
- MAH MCA CET (Maharashtra Common Entrance Test) : इस परीक्षा को उतिर्न करने से हमे Maharashtra के टॉप सरकारी कॉलेज मे दाखिल होते हैं |
- CUET (Central University Entrance Test) : इस परीक्षा को देने से भारत के टॉप सेंट्रल उनिवर्सिटी मे दाखिल हो जाते हैं |
- AIMCET (All India MCA Common Entrance Test): इस परीक्षा को IIT Roorkee द्वारा आयोजित किया जाता है इस परीक्षा को देने से हमे यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू और कुछ आफिलिएटेड इंस्टिट्यूट मे दाखिल मिलती है |
Syllabus (पाठ्यक्रम)
पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –
Semester 1
Programming in C
Computer Fundamentals
Data Structures
Discrete Mathematics
Computer Architecture
Numerical Methods
Semester 2
Database Management Systems
Computer Networks
Design and Analysis of Algorithms
Object Oriented Programming
Artificial Intelligence
Operating Systems
Semester 3
Software Engineering
Theoretical Computer Science
Microprocessors
Computer Graphics and Multimedia
Probability and Statistics
Machine Learning
Semester 4
Project
Why Choose MCA
- यह कोर्स हमे आत्मनिर्भर की ओर प्रोत्साहित करती है क्योंकि ये कोर्स हमे व्यवसाय और फ्रीलांस के लिए तैयार करता है |
- इसमे तकनीकी ज्ञान का विस्तार अधिक हो जाता है और एक अच्छे लेवल पे रोजगार प्राप्त हो जाते है |
- इस कोर्स को करने से हमे सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मे रोजगार प्रदान होते हैं |
- इसमे हमे डेटा अनालिस्ट , सॉफ्टवेअर डेवलॉपर , नेटवर्किंग ,वेब डेवलॉपर एवं अन्य प्रकार की स्किल हमे सिखाई जाती हैं |
- इस कोर्स को करने के बाद हमे एक बेहतरीन वेतन प्राप्त होते है |
Salary After MCA (MCA के बाद वेतन)
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का मासिक सैलरी 50000 से 100000 तक हो सकती है |
- डेटा अनालिस्ट का औसतन वार्षिक सैलरी 6 लाख से 12 लाख होती हैं |
- वेब देवलोपमेंट का मासिक सैलरी 25000 से 50000 तक हो सकती है और इसकी सैलरी Experience पर भी डिपेंड कर सकता है |
- सीस्टम एडमिनिस्ट्रेसन का औसतन सैलरी 5 लाख से 10 लाख प्रति वर्ष होती हैं |
Entrepreneurship After MCA
- MCA स्टूडेंट एक सॉफ्टवेयर कंपनी बना सकती हैं जिसमे लाखों को रोजगार प्रदान हो सकती है|
- कोई सॉफ्टवेयर बनाकर देश के प्रति एक महान योगदान दे सकते है जैसे की आज डिजिटल वर्ल्ड का दौर चल रही हैं |
- एक अच्छे टेक गेजेट, gaming application जैसे सॉफ्टवेयर बनाकर एक खुद का व्यापार चालू कर सकते हों |
Top College in India
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Chitkara University Institute of Engineering and Technology, Chitkara University, Chandigarh
- Coimbatore Institute of Technology
- Graphic Era Deemed to be University, Dehradun
- CMR Institute of Technology, Bangalore
- Babasaheb Bhimrao Ambedkar University (BBAU), Lucknow
- G H Raisoni Institute of Engineering and Technology, Nagpur
- Noida Institute of Engineering and Technology (NIET), Greater Noida
- NIT Jamshedpur – National Institute of Technology
- MNNIT Allahabad – Motilal Nehru National Institute of Technology