MHM (Master of Hotel Management)

MHM (Master of Hotel Management)

Overview

MHM मतलब Master of Hotel Management यह एक Vocational कोर्स है जो BHM or Related Field  करने के बाद किया जाता है | यह एक Management Related कोर्स है जो Hotel Management की ओर कदम बढ़ाती है यह एक 2 वर्ष का कोर्स है | इस कॉर्से को करने के लिए बहुत सारे अच्छे प्राइवेट कॉलेज है जहा आप अड्मिशन करवा कर कर सकते है और NCHM JEE (National Council of Hotel Management Joint Entrance Exam) का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देकर आप एक अच्छे यूनिवर्सिटी   मे अड्मिशन ले सकते हो |

Duration (अवधि)

इस कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष की होती है |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 4 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक Post Graduate प्रोग्राम हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • इस कोर्स को करने के लिए BHM or Related Bachelor Degree होनी चाहिए|

Fee Structure (शुल्क संरचना)

  • ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
  • औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 50000 से 70000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
  • सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
  • साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
  • आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –

Entrance ExamEligibilityAdmission to
NCHM JEE12th in any StreamIHMs

 

Syllabus

Download the Syllabus to all semester Click Here

Why Choose MHM

  • इस कोर्स को करने से हमे सरकारी और प्राइवेट दोनों जगह मे रोजगार प्रदान होते हैं |
  • इस कोर्स को करने के बाद आप Hotel Industry की तरफ भी करियर बना सकते है |
  • इसके बाद आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है |
  • आप PhD कर सकते हो |
  • आप Catering Industry मे काम कर सकते हो |
  • MHM कोर्सेज करने के बाद आप निम्नलिखित टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज में नौकरी कर सकते है:
  • ITC Group of Hotels
  • Club Mahindra
  • JW Marriot
  • Taj Group of Hotels
  • Holiday Inn Group of Hotels
  • Casino Group of Hotels
  • Hyatt Hotels
  • The Leela Palaces, Hotels & Resorts
  • ITDC Group of Hotels
  • Oberoi Group of Hotels

Salary After MHM

  • एक Food & Beverage के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 3 लाख से 5 लाख सालाना होंगे |
  • एक Housekeeping के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 4 लाख से 5 लाख सालाना होंगे |
  • एक Accounting के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 6 लाख से 8 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 8 से 10 लाख हो सकती है |
  • एक Hotels के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 5 लाख से 7 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 7 से 9 लाख हो सकती है |
  • एक Financial Management के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 4 लाख से 5 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 8 लाख तक हो सकती है |
  • एक Marketing के रूप मे स्टार्टिंग सैलरी 5 लाख से 6 लाख सालाना होंगे | बाद मे इक्स्पीरीअन्स के साथ इसकी सैलरी 10 लाख तक हो सकती है |

Entrepreneurship After MHM

  • आप अपना एक Catering का startup शुरू कर सकते हो |
  • आप Hotel खोल सकते हो |
  • आप Residencial Hotel खोल सकते हो |

List of  IHMs  Who accept NCHM JEE Exam

CollegesAddress URL
Institute of Hotel ManagementBangalorehttps://ihmbangalore.kar.nic.in/
Institute of Hotel ManagementBhubaneswarhttps://www.ihmbbs.org/
Institute of Hotel ManagementHajipurhttps://www.ihmhajipur.net/
Institute of Hotel ManagementGwaliorhttp://www.ihmgwalior.net/
Institute of Hotel ManagementGuwahatihttps://ihmctanghy.org.in/
Dr.Ambedkar Institute of Hotel ManagementChandigarhhttps://www.ihmchandigarh.org/
Institute of Hotel ManagementChennaihttps://ihm-chennai.org/
Institute of Hotel ManagementGandhinagarhttp://ihmahmedabad.com/
Institute of Hotel ManagementGoahttps://ihmgoa.gov.in/
Institute of Hotel ManagementGurdaspurhttps://ihm-gsp.ac.in/
We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Vidyakund
Register New Account
Shopping cart