MJMC (Master of Journalism and Mass Communication)

MJMC (Master of Journalism and Mass Communication)

MJMC मतलब Master of Journalism and Mass Communication यह एक Vocational कोर्स है जो Bachelor Degree करने के बाद किया जाता है | यह एक Journalism कोर्स है जो Media and Reporter की ओर कदम बढ़ाती है यह एक 2 वर्ष का कोर्स है | इस कॉर्से को करने के लिए बहुत सारे अच्छे प्राइवेट कॉलेज है जहा आप अड्मिशन करवा कर कर सकते है और SPPU and IPU-CET  का एन्ट्रन्स इग्ज़ैम देकर आप Guru Gobind Singh Indraprastha University and Savitribai Phule Pune University  मे अड्मिशन ले सकते हो |

Duration (अवधि)

इस कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष की होती है और अधिकतम अवधि 4 वर्ष की होती है |

Examination Type (परीक्षा का प्रकार)

इस कोर्स की सभी परीक्षाए सेमेस्टर वाइज़ होती है जो की पुरा 4 सेमेस्टर की होगी हर 6 माह मे एक सेमेस्टर होगी |

Level Of Programme (कार्यक्रम का स्तर)

यह एक Post Graduate प्रोग्राम हैं |

Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

  • इस कोर्स को करने के लिए Graduation in any Stream होनी चाहिए|

Fee Structure (शुल्क संरचना)

  • ऐसे इस कोर्स को करने का शुल्क कॉलेज टू कॉलेज निर्भर करता हैं|
  • औसत शुल्क प्रति सेमेस्टर 50000 से 70000 तक निजी कॉलेज मे हो सकते है|
  • सरकारी कॉलेज मे यह कोर्स कम से कम मे हो जाता है |
  • साथ मे आप किसी education लोन का भी प्रयोग करके यह कोर्स कर सकते है |
  • आप किसी सरकार की तरफ से Scholarship या E Kalyan का भी सहयोग ले सकते हैं |

Entrance Examination (प्रवेश परीक्षा)

कुछ टॉप कॉलेज मे दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा देने पड़ते है जो इस प्रकार है –

Entrance Exam

Eligibility

Admission to

IPU-CET

Graduation in any Stream

Guru Gobind Singh Indraprastha University

SPPU

Graduation in any Stream

Savitribai Phule Pune University

 

Syllabus (पाठ्यक्रम)

पाठ्यक्रम कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करता है लेकिन कुछ कॉलेज का पाठ्यक्रम का पैटर्न एक जैसा हि होता है जो इस प्रकार है –

MJMC

 

 

Semester

Syllabus

1

Basic Principles of Communication

History and Development of Mass Media

Media Laws and Ethics

Computer Applications for Media

Reporting and Editing

Professional Writing

Communication Theory

Print Journalism Practice

2

Communication Development

Media Management

Media and Society

Advertising and Public Relation

Electronic Media (Radio and TV)

Advertising (Practical)

Photography

PR and Corporate Communication

3

International Communication Rural Communication

Reporting and Editing for Electronic Media

Internship

Intercultural Communication

Radio and TV Production

Media Management

4

New Media

Media and Human Rights

Environment Communication 

Study Tour and Reporting

Communication Research

Media Laws and Ethics

 

Books For MJMC

Books

Buy Now

IGNOU MAJMC 1st & 2nd Year Help Books 

Buy

Mass Communication in India

Buy

 

Why Choose MJMC

  • MJMC करने के बाद आप Media, Reporter बन सकते हो |
  • इस कोर्स को करने के बाद आप शिक्षक भी बन सकते हो |
  • आप hD भी कर सकते हो |
  • आप MJMC भी कर सकते हो तब आप नेट की परीक्षा देकर असिस्टेंट प्रोफेसेर के रूप मे काम कर सकते हो |
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको Journalism के बारे मे एक अच्छे लेवल का जानकारी हो जाएगी जिससे आप देश की विकास मे अच्छी भूमिका निभा सकते हैं |

Salary After MJMC

  • एक टीवी Ancher के रूप मे इनकी वेतन सालाना 5 लाख से 7 लाख होती है |
  • एक Reporter के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 5 लाख होती है|
  • एक Content Writer  के रूप मे इनकी वेतन सालाना 2 लाख से 3 लाख होती है |
  • एक Press Reporter   के रूप मे इनकी वेतन सालाना 3 लाख से 5 लाख होती है|
  • एक Cyber Journalism के रूप मे वेतन सालाना 6 लाख से 8 लाख होती है |

Entrepreneurship After MJMC

  • आप अपना एक Press Media का  startup शुरू कर सकते हो |
  • आप न्यूज पेपर का फर्म  खोल सकते हो |
  • आप अपना खुद से रिपोर्टर कर सकते हो |
  • आप न्यूज चैनल खोल सकते हो |

Top College in India For MJMC

Colleges

Address

URL

School of Broadcasting & Communication

Mumbai

https://www.sbc.ac.in/

GNA University

Punjab

https://www.gnauniversity.edu.in/

MET Institute of Management

 

Mumbai

https://www.met.edu/

The NorthCap University

Gurgaon

https://www.ncuindia.edu/

PCTE Group of Institute

Ludhiana

https://pcte.edu.in/

Apex University

Jaipur

https://www.apexuniversity.co.in/

Noida International University

Noida

https://niu.edu.in/

NRAI School of Mass Communication

New Delhi

https://www.nraismc.com/

National School of Journalism and Public Discourse

Bangalore

https://www.nsoj.in/

Dev Bhoomi Group of Institutions

Dehradun

https://www.dbuu.ac.in/

Tags:

We will be happy to hear your thoughts

Leave a reply

Vidyakund
Register New Account
Shopping cart